Bhu Naksha MP 2024 – मध्य प्रदेश भू नक्शा कैसे देखें?

Bhu Naksha MP 2024 – यदि आप मध्यप्रदेश भू नक्शा की जाँच ऑनलाइन करना चाहते हैं. तो अब मध्यप्रदेश राज्य सरकार के राजस्व विभाग ने Bhu Naksha MP को देखने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लंच किया हैं. जिसके माध्यम से आप एमपी भूलेख नक्शा को अपने घर बैठे ही अपने कम्पूटर या मोबाइल से ऑनलाइन देख सकते हैं. और अपने भू नक्शा दस्तावेज़ से संबंधित जाँच कर उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इस पोस्ट में मध्यप्रदेश राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट से भू नक्शा एमपी को कैसे निकालते हैं? इसकी सभी जानकारी यहाँ आपको नीचे स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं. जिससे आप अपने घर बैठे ही आसानी से ऑनलाइन निकाल सके. इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.

जब आप मध्यप्रदेश राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट से भू नक्शा एमपी को निकालते हैं. तब इस वेबसाइट पर आप जिस प्लाट, खेत या किसी भी जमीन का भू नक्शा निकालते हैं. तब आपको उस जमीन से संबंधित अन्य कई जानकारी प्राप्त हो जाती हैं. जैसे – उस जमीन का क्षेत्रफल रकवा कितना हैं. उसके असली मालिक का नाम क्या हैं. उस जमीन के आसपास किसकी जमीन हैं.

ऑनलाइन मध्य प्रदेश भूलेख की जाँच और उसको Download कैसे करें?

मध्य प्रदेश भू नक्शा कैसे देखें?

यहाँ पर आपको मध्यप्रदेश राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट से एमपी भू नक्शा को ऑनलाइन कैसे देखते हैं? उसकी पूरी जानकारी सभी विवरण के साथ दी गई हैं. जिससे आप आसानी से भू नक्शे को ऑनलाइन निकाल सके.

Step 1 – पहले आपको मध्यप्रदेश राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट http://www.landrecords.mp.gov.in/ पर जाना होगा. आप लिंक पर क्लिक करके की वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं.

Step 2 – जब वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब आपको पेज के सबसे उपरी हिस्से में नक्शा (अक्स) का एक विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.

Bhu Naksha MP

Step 3 – यहाँ पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाती हैं. जिसे सेलेक्ट करना हैं. आपको अपने जिलें के नाम का चुनाव करना हैं. फिर तहसील और गांव का चुनाव करना हैं.

Bhu Naksha Madhya Pradesh

Step 4 – अब आपके सामने जिस गांव को अपने सेलेक्ट किया हैं. उसका नक्शा ओपन हो जाता हैं. और लेफ्ट साइड में आपको जिस जमीन का भू नक्शा देखना चाहते हैं उसका खसरे संख्या को भरकर “जमा करें” के विकल्प पर क्लिक करें. आपको नीचे image में दिखाया गया हैं. खसरा नम्बर आपके जमीन के दस्तावेज़ पर मिल जाता हैं.

Bhulekh Naksha MP

Step 5 – आप जैसे ही खसरा नम्बर भरकर जमा करते हैं. आपके सामने राईट साइड में आपके गांव के नक्शें में आपके जमीन का नक्शा हाई लाइट हो जाता हैं. और लेफ्ट साइड में उस जमीन से संबंधित डिटेल दिखाई देता हैं. जिसमे जमीन का रकवा क्षेत्रफल और भूमि धारक का नाम इत्यादि दिखाई देता हैं. यहाँ पर आप अपने जमीन के बारे में जाँच कर लें.

Madhya Pradesh Bhu Naksha

Step 6 – आपको भू नक्शा एमपी को डाउनलोड करने के लिए आपने जिस ब्राउजर को ओपन किया हैं. उसके मेनू में जाना होगा. वहां पर आपको “Destination” में “Save As PDF” का विकल्प दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें. फिर नीचे Save के बटन पर क्लिक करें. भू नक्शा डाउनलोड होना शुरू हो जायगा.

Jamin Ka Naksha MP
मध्यप्रदेश राज्य के ग्राम नक्शा (Certified Copy) को ऑनलाइन क्रय कैसे करें?

Step 1 – मध्यप्रदेश के ग्राम नक्शा की Certified Copy को ऑनलाइन क्रय करने के लिए आपको राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://mpbhulekh.gov.in/ पर जाना होगा.

Step 2 – जब वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब आपको होम पेज पर ही “ग्राम नक्शा क्रय” का विकल्प दिखाई देगा. उसे सेलेक्ट करें.

Step 3 – अब एक नई वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. इस वेबसाइट पर पहले आपको Sign Up करके फिर लॉगइन करना होगा.

Step 4 – वेबसाइट लॉगइन होने के बाद एक नई पेज दिखाई देती हैं. यहाँ आपको जिला, तहसील, और गांव के नाम को सेलेक्ट करना हैं. फिर “view” पर क्लिक करें. जिस गांव को आपने सेलेक्ट किया था. उस गांव का नक्शा ओपन हो जाता हैं. इस नक्शे को क्रय करने के लिए आपको कितना राशि का भुगतान करना है. वह दिखाई देता हैं. आपको नक्शे किस परोपज के लिए चाहिए. उसे दर्ज करे फिर T&C को चेक करके “proceed” पर क्लिक करें.

Step 5 – अब आपको पेमेंट करने का आप्शन दिखाई देता हैं. जब आप पेमेंट कर देते हैं. तब आपने जो ऐड्रेस दिया हैं. उस ऐड्रेस पर नक्शा को भेज दिया जाता हैं.

मध्यप्रदेश राज्य के उन जिलों का नाम जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध हैं.

नीचे आपको मध्यप्रदेश के उन सभी जिलों का नाम दिया गया हैं. जिनका भू नक्शा मध्यप्रदेश राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

जिला नाम जिला नाम
आगर मालवा – AgarMalwa बुरहानपुर – Burhanpur
अलीराजपुर – Alirajpur छतरपुर – Chhatarpur
अनूपपुर – Anuppur छिंदवाड़ा – Chhindwara
अशोकनगर – Ashok Nagar दमोह – Damoh
बालाघाट – Balaghat दतिया – Datia
बड़वानी – Barwani देवास – Dewas
बैतूल – Betul धार – Dhar
भिण्‍ड – Bhind डिंडौरी – Dindori
भोपाल – Bhopal गुना – Guna
ग्वालियर – Gwalior खरगौन – Khargone
हरदा – Harda मंडला – Mandla
होशंगाबाद – Hoshangabad मंदसौर – Mandsaur
इंदौर – Indore मुरैना – Morena
जबलपुर – Jabalpur नरसिंहपुर – Narsinghpur
झाबुआ – Jhabua नीमच – Neemuch
कटनी – Katni निवाड़ी – Niwari
खण्‍डवा – Khandwa पन्ना – Panna
राजगढ़ – Rajgarh रायसेन – Raisen
रतलाम – Ratlam शिवपुरी – Shivpuri
रीवा – Rewa सीधी – Sidhi
सागर – Sagar सिंगरौली – Singrouli
सतना – Satna टीकमगढ़ – Tikamgarh
सीहोर – Sehore उज्जैन – Ujjain
सिवनी – Seoni उमरिया – Umaria
शहडोल – Shahdol विदिशा – Vidisha
शाजापुर – Shajapur श्योपुर – Sheopur

हमलोगों को पहले जब मध्यप्रदेश भू नक्शा की जरुरत पड़ती थी. तो हमलोगों को पटवारी, तहसील और सरकारी बाबुओं का चक्कर लगाना पड़ता था. जिसमे समय बहुत लगता था. साथ में पैसों की भी बर्बादी होती थी. और बहुत सारी परेशानीयों को भी झेलना पड़ता था. तब जाकर हमलोगों को भू नक्शा मील पता था.

मध्यप्रदेश राजस्व विभाग ने जब से भू नक्शा को देखने के लिए वेबसाइट जारी किया हैं. तब से किसी भी जमीन का नक्शे की जानकारी प्राप्त करना बिल्कुल ही आसान हो गया हैं. अब तो हमलोग भू नक्शा को ऑनलाइन अपने घर बैठे ही अपने मोबाइल या कम्पूटर से 4 से 5 मिनट में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. और नक्शें से सम्बंधित दस्तावेज़ की ऑनलाइन जाँच कर सकते हैं. और उसको डाउनलोड एवं प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

लेकिन आज भी बहुत लोगों को यह पता नहीं हैं. की ऑनलाइन भू नक्शे को कैसे निकालते हैं. और वह जानकारी के अभाव में बिना मतलब की परेशानीयों को झेलते हैं एवं पटवारी, तहसील और सरकारी बाबुओं का चक्कर लगाते हैं.

यदि आप मध्यप्रदेश राज्य में जमीन की खरीद बेच करते हैं. तो आपको एक बार मध्यप्रदेश राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर उस जमीन खेत या प्लाट का भू नक्शा की जाँच कर लेनी चाहिए. जिसमे आपको यह पता चल जाता हैं. की उस जमीन का रकवा क्षेत्रफल कितना हैं. और भी अनेकों डिटेल उस जमीन का इस वेबसाइट पर मील जाता हैं. जैसे – उस जमीन का मालिक कौन हैं. उसके आसपास किसकी जमीन हैं. उस जमीन का किस्म क्या हैं.

मध्यप्रदेश राजस्व विभाग ने जब से Bhu Naksha Madhya Pradesh को देखने के लिए वेबसाइट को शुरू किया हैं. तब से मध्यप्रदेश राज्य में पहले जो जमीन के खरीद बेच में धोखाधड़ी भ्रष्टाचार होती थी. उसमे काफी कमी आई हैं.

Bhu Naksha MP (FAQ)

प्रश्न 01 – भू नक्शा मध्यप्रदेश को ऑनलाइन कैसे निकालें?

Bhu Map MP को निकालने के लिए आपको सबसे पहले मध्यप्रदेश राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. उस वेबसाइट पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाती हैं. फिर भू नक्शा आपके सामने होता हैं. उसको आप डाउनलोड या प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

प्रश्न 02 – मध्य प्रदेश भू नक्शा को ऑनलाइन निकालने के लिए किस डिटेल की जरुरत पड़ेगी?

आपको मध्यप्रदेश राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से निकालने के लिए आपको सिर्फ अपने जमीन का खसरा नम्बर पता होना चाहिए. यह खसरा नम्बर आपको जमीन के दस्तावेज़ पर मिल जायगा.

प्रश्न 03 – भू नक्शा एमपी में यदि कोई त्रुटी हो तो क्या करें?

यदि आपके भू नक्शे के दस्तावेज़ में कोई त्रुटी हो तो आपको इसके लिए अपने तहसील के कार्यालय से संपर्क करना होगा. वहा पर आपका भू नक्शें से संबंधित समस्या का समाधान हो जाएगा.

प्रश्न 04 – क्या मध्यप्रदेश के सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध हैं?

हाँ मध्यप्रदेश के सभी जिलों का भू नक्शा मध्यप्रदेश राजस्व विभाग के वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. लेकिन हो सकता हैं की जब आप ऑनलाइन मध्यप्रदेश का भू नक्शा देख रहें हो तो उस समय कोई टेक्निकल समस्या हो या वह जमीन जिसका आप भू नक्शा ऑनलाइन देखना चाहते हैं. उसको अभी राजस्व विभाग ने अभी अपडेट नही किया हो. तब आपको भू नक्शें के लिए अपने तहसील कार्यालय से संपर्क करना होगा.

सारांश

इस पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश राजस्व विभाग की वेबसाइट से भू नक्शा मध्यप्रदेश को ऑनलाइन कैसे निकालते हैं. उसकी पूरी जानकारी दी गई हैं. जिससे आप अपने घर बैठे ही 4 से 5 मिनट में अपने कम्पूटर या मोबाइल से ही भू नक्शा को निकाल सकते हैं. और MP Bhulekh Naksha से संबंधित दस्तावेज़ की जाँच कर सकें. आपको अपने खेत, प्लाट या जमीन के भू नक्शा निकालने के लिए सिर्फ आपको उस जमीन का खसरा संख्या पता होना चाहिए. यह खसरा संख्या आपको आपके जमीन के दस्तावेज़ पर मील जायगा.

यह भी पढ़ें:-

मध्य प्रदेश भूलेख
भू अभिलेख बिहार
भूलेख हिमाचल प्रदेश
भूलेख उत्तराखंड

आपको यह भू नक्शा मध्यप्रदेश पोस्ट कैसी लगी आप Comments करके जरुर बताएं. और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment