Bhulekh Assam 2025 : Dharitree Assam Land Record

Bhulekh Assam 2025 : असम राज्य के राजस्व विभाग के (ILRMS) Integrated Land Records Management System पोर्टल के माध्यम से online Bhulekh Assam, Dharitree Assam Land Record, Dharitree Jamabandi Assam, patta number, dag number या pattadar number के द्वारा असम भूमि जानकारी और अन्य जमीन से संबंधित जानकारी को online प्राप्त कर सकते हैं.

इस लेख में असम राज्य के भूमि जानकारी से सम्बंधित सभी विवरण को ऑनलाइन कैसे प्राप्त करते हैं? उसकी पूरी प्रक्रीया स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.

ILRMS (Integrated Land Records Management System)

ILRMS (Integrated Land Records Management System) असम राजस्व विभाग का एक ऑफिसियल पोर्टल हैं. जिसका मुख्य उद्देश्य ILRMS पोर्टल के मध्यम से असम राज्य के नागरिकों को उनकी सभी जमीन के दस्तावेज़ के विवरण को ऑनलाइन उपलब्ध कराना हैं. जिससे असम राज्य के निवासी इस सुविधा के माध्यम से अपने घर बैठे ही अपने किसी भी जमीन के दस्तावेज़ विवरण की जाँच कर सके.

Assam Bhulekh Jamabandi Check By Dag Number

Step 1 – आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://ilrms.assam.gov.in/dhar/index.php/Welcome/SelectLOC पर जाना होगा.

Step 2 – होम पेज पर अपने District Name, Circle Name, Village Name को सेलेक्ट करें.

Bhulekh Assam

Step 3 – आपको search by dag number के आप्शन को सेलेक्ट करना हैं. फिर सही से कैप्चा को दर्ज करें. उसके बाद खेत प्लाट या जमीन के dag number को दर्ज करके search पर क्लिक करें.

Dharitree Assam Land Record

Step 4 – आपको खेत प्लाट/जमीन के मालिक का नाम दिखाई देता हैं. उसको सेलेक्ट करें और फिर See jamabandi पर क्लिक करें.

Dharitree Jamabandi Assam

Step 5 – अब आपके सामने जमाबंदी का पूरा विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं. इसमें आपको जमीन के असली मालिक का नाम क्या हैं. उनके पिता का नाम एवं जमीन के अन्य कई रिकॉर्ड दिखाई देते हैं.

Assam Jamabandi

Assam Bhulekh Jamabandi Check By Patta Number

Step 1 – आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://ilrms.assam.gov.in/dhar/index.php/Welcome/SelectLOC पर जाना होगा.

Step 2 – होम पेज पर अपने District Name, Circle Name, Village Name को सेलेक्ट करें.

Bhulekh Assam

Step 3 – आपको “Search By Patta Number” के आप्शन को सेलेक्ट करना हैं. फिर सही से कैप्चा को भरें. उसके बाद खेत प्लाट या जमीन के Patta Number को भरकर search पर क्लिक करें.

Step 4 – आपको खेत प्लाट/जमीन के मालिक का नाम दिखाई देता हैं. उसको सेलेक्ट करें और फिर See jamabandi पर क्लिक करें.

Step 5 – अब आपके सामने जमाबंदी का पूरा विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं. इसमें आपको जमीन के असली मालिक का नाम क्या हैं. उनके पिता का नाम एवं जमीन के अन्य कई रिकॉर्ड दिखाई देते हैं.

Assam Bhulekh Jamabandi Check By Pattadar Name

Step 1 – आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://ilrms.assam.gov.in/dhar/index.php/Welcome/SelectLOC पर जाना होगा.

Step 2 होम पेज पर अपने District Name, Circle Name, Village Name को सेलेक्ट करें.

Bhulekh Assam

Step 3 – आपको “Search By Pattadar Name” के आप्शन को सेलेक्ट करना हैं. फिर सही से कैप्चा को भरें. उसके बाद खेत प्लाट या जमीन के Pattadar Name को भरकर search पर क्लिक करें.

Step 4 – आप जैसे ही Pattadar Name के पहले अक्षर को दर्ज करके Search करते हैं. आपके सामने Pattadar Name की एक लिस्ट दिखाई देती हैं. इनमे से अपने नाम को सेलेक्ट करके फिर See jamabandi पर क्लिक करें.

Step 5 – अब आपके सामने जमाबंदी का पूरा डिटेल ओपन हो जाता हैं. इसमें आपको जमीन के असली मालिक का नाम क्या हैं. उनके पिता का नाम एवं जमीन के अन्य कई रिकॉर्ड दिखाई देते हैं.

Assam Jamabandi

सम्बंधित लेख
जमीन की मालियत क्या हैं? सरकारी जमीन का ऑनलाइन पट्टा कैसे बनाएं?
पट्टा नवीनीकरण की प्रक्रिया क्या हैं? रजिस्ट्री कैसे होती है?
रजिस्ट्री और पट्टे में क्या अंतर हैं? स्टाम्प शुल्क क्या है?

Leave a Comment