Bhu Naksha Rajasthan 2024 – भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड कैसे करें?

Bhu Naksha Rajasthan 2024 – यदि आप भू नक्शा राजस्थान को ऑनलाइन देखना एवं डाउनलोड करना चाहते हैं. तो अब राजस्थान राजस्व विभाग पूरी तरह से डिजिटल हो चूका हैं. और राजस्थान राज्य के भू नक्शा को देखने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया हैं. अब कोई भी इस पोर्टल की मदद से राजस्थान के किसी भी जमीन का भू नक्शा दस्तावेज़ को चेक एवं डाउनलोड कर सकता हैं. नक्शे से संबंधित सभी दस्तावेज़ की जाँच अब ऑनलाइन अपने घर बैठे ही 4 से 5 मिनट में कर सकते हैं. 

राजस्थान राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट से भू नक्शा राजस्थान को ऑनलाइन कैसे निकालते हैं? इसकी सभी जानकारी पुरे विवरण के साथ निचे दी गई हैं. जिससे आप अपने घर बैठे ही भू नक्शे को ऑनलाइन निकाल सके. इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.

आप जब भू नक्शा राजस्थान को ऑनलाइन जाँच करते हैं. तब आपको और भी अनेकों जानकारी उस जमीन के बारे में राजस्व विभाग के वेबसाइट पर मिल जाता हैं. जैसे उस जमीन का क्षेत्रफल कितना हैं. उसका असली मालिक कौन हैं. उस का प्रकार क्या हैं. आसपास किसकी जमीन हैं.

Rajasthan Bhulekh की जानकारी ऑनलाइन कैसे निकालें?

भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड कैसे करें?

आपको नीचे स्टेप बाई स्टेप राजस्थान राजस्व के अधिकारिक वेबसाइट से Bhu Naksha Rajasthan को ऑनलाइन कैसे निकालते हैं? उसकी जानकारी पुरे विवरण के साथ दी गई हैं. जिससे आप आसानी से अपने घर बैठे ही भू नक्शा की जाँच और उसको डाउनलोड कर सकें.

Step 1 – भू नक्शा राजस्थान की ऑनलाइन जाँच के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://bhunaksha.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा.

Step 2 – अब आपके सामने वेबसाइट ओपन हुई हैं. यहाँ पर आपको अपने District, Tehasil, RI, Halka, Village को सेलेक्ट करना हैं. 

Bhunaksha Rajasthan

Step 3 – अब आपको अपने जमीन का खसरा नम्बर को उपर वाले बॉक्स में भरना हैं. फिर सर्च के आप्शन पर क्लिक करना हैं. यह खसरा नम्बर आपके जमीन के दस्तावेज़ पर मील जायगा.

Bhu Naksha Raj

Step 4 – आप खसरे नम्बर को भरकर जैसे ही सर्च करते हैं. आपको बाएं साइड में Plot info दिखाई देता हैं. जिसमे जमीन के सभी विवरण दिया होता हैं. आप इसकी ठीक से जाँच कर लें.

Bhu Naksha RJ

Step 5 – आपको Plot info में सबसे नीचे Nakal का विकल्प दिखाई देगा. भू नक़्शे को डाउनलोड करने के लिए “Nakal” के विकल्प को क्लिक करें.

भू नक्शा राजस्थान

Step 6 – आपके सामने एक नई टैब में भू नक्शा ओपन हो जाता हैं. बाएं साइड में “Show Report” का आप्शन दिखता हैं. भू नक्शें को देखने के लिए इस पर क्लिक करें.

Step 7 – जब आप “Show Report” को चुनाव करते हैं. तब आपके सामने भू नक्शा विवरण ओपन हो जाता हैं. इसकी जाँच कर लें.

Bhu Naksha Rajasthan

Step 8 – भू नक़्शे को डाउनलोड करने के लिए उपर कार्नर में प्रिंट और डाउनलोड का आइकॉन दिखाई देता हैं. आप इनको सेलेक्ट करके प्रिंट/डाउनलोड कर सकते हैं.

राजस्थान राज्य के उन जिलों का नाम जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध हैं.

आपको नीचे राजस्थान के उन जिलों का नाम दिया गया हैं. जिसका भू नक्शा राजस्थान राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. लेकिन हो सकता हैं की कुछ जिलों के कुछ जमीन को राजस्व विभाग ने अपने वेबसाइट पर उसका भू नक़्शे को अपडेट नहीं किया हो. 

Ajmer (अजमेर) Alwar (अलवर) Banswara (बांसवाड़ा)
Baran (बारां) Barmer (बाड़मेर) Bharatpur (भरतपुर)
Bhilwara (भीलवाड़ा) Bikaner (बीकानेर) Bundi (बूंदी)
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़) Churu (चुरु) Dausa (दौसा)
Dholpur (धौलपुर) Dungarpur (डूंगरपुर) Hanumangarh (हनुमानगढ़)
Jaipur (जयपुर) Jaisalmer (जैसलमेर) Jalor (जालौर)
Jhalawar (झालावाड़) Jhunjhunu (झुंझुनू) Jodhpur (जोधपुर)
Karauli (करौली) Kota (कोटा) Nagaur (नागौर)
Pali (पाली) Pratapgarh (प्रतापगढ़) Rajsamand (राजसमंद)
Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर) Sikar (सीकर) Sirohi (सिरोही)
Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर) Tonk (टोंक) Udaipur (उदयपुर)

किसी भी जमीन का भू नक्शा एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ होता हैं. जब भी पहले के समय में हमलोगों को भू नक्शा राजस्थान की जरुरत पड़ती थी. तब हमलोगों को पटवारी तहसील का चक्कर लगाना पड़ता था. जिसमे समय के साथ पैसों की भी बर्बादी होती थी. और अनेकों प्रकार की समस्याओं को झेलना पड़ता था. तब जाकर हमोगों को भू नक्शा मिल पाता था.

लेकिन जब से राजस्थान राजस्व विभाग डिजिटल हुआ हैं. और उसने भू नक्शा देखने के लिए वेबसाइट को लंच किया हैं. तब से Rajasthan Bhunaksha को देखना बिल्कुल ही आसान हो गया हैं. इस समय हमलोग राजस्थान के किसी भी खेत, प्लाट या जमीन का भू नक्शा को अपने घर बैठे ही अपने कम्पूटर या मोबाइल से मात्र 4 से 5 मिनट में ऑनलाइन निकाल सकते हैं. और Bhunaksha Rajasthan से संबंधित दस्तावेज़ की ऑनलाइन जाँच कर सकते हैं. 

आप जमीन का खरीद बेच कर रहें हैं. तो आपको एक बार राजस्थान राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर उस जमीन के बारे में एक बार जरुर जाँच कर लेनी चाहिए. इससे आपको उस जमीन का क्षेत्रफल, असली मालिक का नाम, उस जमीन की किस्म क्या हैं. आसपास किसकी जमीन हैं. यह पता चल जाता हैं.

जब से राजस्व विभाग ने भूमि नक्शा राजस्थान को देखने के लिए वेबसाइट को लंच किया हैं. तब से पहले जो राजस्थान में जमीन के खरीद बेच में धांधली, भ्रष्टाचार होता था. उसमे बहुत ही कमी आई हैं.

Bhu Naksha Rajasthan 2024 (FAQ)

प्रश्न 01 –  जमीन भू नक्शा राजस्थान को ऑनलाइन कैसे देखें?

आप राजस्थान राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://bhunaksha.rajasthan.gov.in/ पर जाकर राजस्थान के जमीन के नक़्शे को ऑनलाइन देख सकते हैं. इस वेबसाइट पर आपको आपना जिला, तहसील, गांव के नाम को सेलेक्ट करना हैं. उसके बाद सर्च बॉक्स में उस जमीन के खसरे नम्बर को भरकर सर्च करना हैं. जमीन का नक्शा आपके सामने ओपन हो जाता हैं.

प्रश्न 02 – राजस्थान भू नक्शा को डाउनलोड कैसे करें?

आपको सबसे पहले राजस्थान भू नक्शा को डाउनलोड करने के लिए राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. वहां पर आपको अपने जिला, तहसील, गांव को सेलेक्ट करने के बाद खसरे नम्बर को सर्च करना हैं. फिर भू नक़्शे आपके सामने ओपन हो जाती हैं. आपको यहाँ पर Download और Print का आप्शन मिल जाता हैं.

प्रश्न 03 – भू नक्शा राजस्थान का ऑनलाइन नहीं मील रहा हैं क्या करें?

हो सकता हैं की राजस्व विभाग ने अभी भी कुछ जमीन के नक़्शे को अपने वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं कराया हो. या कुछ टेक्निकल प्रोब्लम के चलते Bhu Naksha Raj Online नहीं दिखा रहा हो तब भू नक्शा राजस्थान के लिए आपको राजस्व मण्डल के कार्यालय से संपर्क करना होगा.

प्रश्न 04 – राजस्थान भू नक्श से संबंधित समस्या के लिए क्या करें?

अगर भू नक्शे से संबंधित कोई समस्या हो तो आप राजस्व मण्डल या तहसील कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. यहाँ पर भू नक्शा में हुई त्रुटी का निदान हो जायगा.

प्रश्न 05 – भू नक्शा राजस्थान को देखने के लिए कौन सी डिटेल की जरुरत पड़ती हैं?

आपको भू नक़्शे राजस्थान का देखने के लिए आपके जिले का नाम, तहसील का नाम, गांव का नाम और आपके जमीन का खसरा नम्बर पता होना चाहिए. खसरा नम्बर आपके जमीन के कागज दस्तावेज़ पर मील जायगा.

सारांश

आपको इस लेख में राजस्थान राजस्व विभाग की वेबसाइट से जमीन के भू नक्शे को कैसे निकालते हैं. उसकी जानकारी पुरे विवरण के साथ स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं. इस पोस्ट की सहायता से आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन Bhu Naksha Rajasthan का निकाल सकते हैं. और भू नक़्शे के दस्तावेज़ से संबंधित जाँच कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:-

भूलेख राजस्थान
भू अभिलेख बिहार
भूलेख हिमाचल प्रदेश
भूलेख उत्तराखंड

दोस्तों आपको यह भू नक्शा राजस्थान पोस्ट कैसी लगी आप Comments करके जरुर बताएं. और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment