Bhulekh Uttarakhand 2024 – भूलेख उत्तराखंड खाता खतौनी देखें

Bhulekh Uttarakhand 2024 – आप उतराखण्ड राज्य के किसी भी जमीन की जानकारी ऑनलाइन देखना चाहते हैं. तो अब आसानी से ऑनलाइन उत्तराखण्ड राजस्व विभाग के ऑफिसियल पोर्टल bhulekh uk पर जाकर देख सकते हैं. उत्तराखण्ड राजस्व विभाग ने भूलेख उत्तराखंड खाता खतौनी को ऑनलाइन देखने के लिए एक वेबसाइट लंच किया हैं. अब आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन Uttarakhand Land Records की जाँच कर सकते हैं.

आप उत्तराखण्ड राजस्व विभाग के ऑफिसियल पोर्टल से भू अभिलेख उत्तराखंड की जानकारी को ऑनलाइन खसरा/गाटा संख्या के द्वारा, खातेदार के नाम के द्वारा, खाता संख्या के द्वारा, क्रेता एवं विक्रेता के द्वारा, भूलेख विवरण को देख सकते हैं. और डाउनलोड भी कर सकते हैं. इसकी पूरी जानकारी यहाँ Step By Step दी गई हैं.

उत्तराखंड राजस्व विभाग के वेबसाइट पर जो आपको Land Record को देखने की जो सुविधा दी गई हैं. उसके अनुसार आप Khatoni UK, Bhu Naksha Uttarakhand, देवभूमि भू नक्शा, जमाबंदी, खसरा/खतौनी, गाटा संख्या आदि को देख सकते हैं. और जमीन से सम्बंधित दस्तावेज़ की जाँच भी कर सकते हैं.

भूलेख उत्तराखंड खाता खतौनी देखें

उत्तराखंड राज्य के राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन Bhulekh Uttarakhand की जानकारी कैसे निकालते हैं. उसकी पूरी प्रक्रिया यहा निचे Step By Step दी गई हैं.

Step 1 – आपको सबसे पहले उत्तराखंड के राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट http://bhulekh.uk.gov.in/ पर जाना होगा.

Step 2 – जब वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब आपको होम पेज पर ही “Public ROR” का एक आप्शन दिखाई देता हैं. Land Record Uttarakhand की जानकारी लेने के लिए आपको इसी आप्शन का चुनाव करना होगा.

Bhulekh UK


Step 3 – अब आपके सामने जो पेज खुला हुआ हैं. इस पेज पर आपको उत्तराखंड राज्य के सभी जनपद के नाम की लिस्ट दिखाई देगी. आप सबसे पहले अपना जनपद के नाम को सेलेक्ट करें. फिर आपने जो जनपद को सेलेक्ट किया हैं. उस जनपद की सभी तहसील के नाम की लिस्ट आपके सामने आ जाती हैं. फिर उस तहसील के लिस्ट में से आपना तहसील को सेलेक्ट करें. अब आपके सामने उस तहसील के सभी ग्राम के लिस्ट ओपन हो जाती हैं. अब आप अपने ग्राम के नाम को सेलेक्ट कर लें.

UK Bhulekh
Step 4 – इस पेज पर आपको जमीन की जानकारी ऑनलाइन निकालने के लिए अलग – अलग बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगें.

  • खसरा / गाटा संख्या द्वारा
  • खाता संख्या द्वारा
  • म्यूटेशन दिनांक द्वारा
  • विक्रेता द्वारा
  • क्रेता द्वारा
  • रजिस्ट्री द्वारा
  • खातेदार के नाम द्वारा

इनमें से आप अपनी सुविधा अनुसार किसी का भी चुनाव करके ऑनलाइन जानकारी निकाल सकते हैं. यहाँ पहले विकल्प खसरा / गाटा संख्या द्वारा विकल्प का चुनाव किया गया हैं. अब आप अपना खसरा / गाटा संख्या को भरकर “खोजे” के बटन पर क्लिक करें.

Uttarakhand Bhulekh
Step 5 – “खोजे” के बटन पर क्लिक करने के बाद वहीँ पर उस खसरा / गाटा संख्या से संबन्धित एक लिस्ट ओपन होती हैं. उसको सेलेक्ट कीजिए. फिर “उद्धरण देखें” के आप्शन पर क्लिक कीजिए.

Khatoni UK
Step 6 – आप जैसे जी “उद्धरण देखें” बटन को क्लिक करेंगें. अब आपके सामने उस खाता / गाटा संख्या से सम्बंधित जमीन की सभी जानकारी आपके सामने ओपन हो जाती हैं. जिसमे भूस्वामी का नाम के साथ और भी विवरण दिया होता हैं.

Land Record Uttarakhand

खातेदार के नाम द्वारा जमीन की जानकारी को कैसे देखें?

यदि आपके पास जमीन की जानकारी को ऑनलाइन निकालने के लिए जमीन का खसरा / गाटा संख्या पता नहीं हैं. तो आप अपने नाम से ही जमीन का विवरण को चेक कर सकते हैं. आपने नाम से भूलेख विवरण को कैसे जाँच करें? निचे आपको Step By Step पूरी जानकारी दी गई हैं. इसको ध्यान से पढ़ें.

Step 1 – अपने नाम से ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक http://bhulekh.uk.gov.in/public/public_ror/Public_ROR.jsp को ओपन करना होगा. वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आप अपने जनपद, तहसील, और ग्राम को सेलेक्ट करें.

Step 2 – अब आपको उपर में दिए गए विकल्प में से “खातेदार के नाम द्वारा” विकल्प को सेलेक्ट करना होगा. फिर बॉक्स में आपको अपने नाम का पहले अक्षर को भरकर “खोजें” बटन पर क्लिक करना होगा.

भूलेख उत्तराखंड
Step 3 – आपने जो अपने नाम का पहला अक्षर डाला था. अब उस अक्षर से शुरू होने वाले सभी नाम की लिस्ट आपके सामने आ जाती हैं. इस लिस्ट में से आप अपने नाम का चुनाव करके “उद्धरण देखें” के आप्शन पर क्लिक करना होगा.

UK Bhulekh
Step 4 – अब आपके सामने आपके नाम से जो भी दस्तावेज़ हैं. उसकी लिस्ट आपके सामने ओपन हो जाती हैं. जिसमे खाताधारी के नाम, भौमिक अधिकार वर्ष, खसरा संख्या और भी अन्य जानकारियां को चेक कर सकते हैं.

Bhulekh UK
Step 5 – आपने जो जमीन की जानकारी ऑनलाइन निकाली हैं. उसको आप प्रिंट आउट या डाउनलोड भी कर सकते हैं. जिस दस्तावेज़ का आपको प्रिंटआउट या डाउनलोड लेना हैं. दस्तावेज़ ओपन हो जाने के बाद ब्राउज़र के मेनू में प्रिंट आप्शन को सेलेक्ट करें. तब आपको स्क्रीन पर डाउनलोड और प्रिंट का आप्शन दिखाई देगा. जिसके द्वारा आप दस्तावेज़ को डाउनलोड या प्रिंटआउट निकाल सकते हैं. 

Uttarakhand Bhulekh
भू नक्शा उत्तराखंड को ऑनलाइन कैसे निकालें?

Step 1भू नक्शा उत्तराखंड को ऑनलाइन निकालने के लिए आपको सबसे पहले राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://bhunaksha.uk.gov.in/05/index.html पर जाना होगा. 

Step 2जब भू नक्शा की वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब आपको यहाँ पर अपने जिला का नाम, तहसील का नाम, और अपने गांव के नाम को सेलेक्ट करना होगा. 

Step 3अब आपके सामने जो आपने गांव को सेलेक्ट किया हैं. उस गांव के नक्शा खुल जाता हैं. आप गांव के जिस जमीन का भू नक्शा देखना चाहते हैं. उस जमीन के खसरा नंबर को नक्शे में सेलेक्ट करें. 

Step 4खसरा नम्बर को सेलेक्ट करते ही आपके सामने उस जमीन का पूरा विवरण दिखाई देता हैं. भू नक़्शे के लिए आप “Map Report” को सेलेक्ट करें. 

Step 5 अब आपके सामने भू नक्शा शजरा रिपोर्ट ओपन हो जाता हैं. आप इसे चेक कर लें. 

Step 6भू नक्शा को डाउनलोड करने के लिए आपको लेफ्ट साइड में “Show Report PDF” का आप्शन दिखाई देगा उसे सेलेक्ट करें. 

Step 7भू नक्शा को डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए कर्नर में डाउनलोड और प्रिंट का आइकॉन दिखाई देता हैं. आप आइकॉन पर क्लिक करके डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं.

Bhulekh Uttarakhand (FAQ)

प्रश्न 01 – भू अभिलेख उत्तराखंड को ऑनलाइन कैसे देखें?

उत्तराखंड राज्य सरकार के राजस्व विभाग ने भू अभिलेख उत्तराखंड को देखने के लिए एक अधिकारिक वेबसाइट जारी किया हैं. उस भूलेख यूके वेबसाइट के माध्यम से आप उत्तराखंड राज्य के किसी भी जमीन की ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

प्रश्न 02 – भूलेख यूके पोर्टल पर ऑनलाइन जानकारी नहीं मिल रहा हैं क्या करें?

उत्तराखंड राज्य सरकार के राजस्व विभाग के वेबसाइट पर भूलेख उत्तराखंड को देखने के लिए अनेक विकल्प दिए गए हैं. जैसे – खसरा / गाटा संख्या द्वारा, खाता संख्या द्वारा, म्यूटेशन दिनांक द्वारा, विक्रेता द्वारा, क्रेता द्वारा, रजिस्ट्री द्वारा, खातेदार के नाम द्वारा इत्यादि. यदि इन सभी माध्यम से भी जानकारी नहीं मिल पाती हैं. तो हो सकता हैं. की आपके दस्तावेज़ को अभी ऑनलाइन अपडेट नहीं किया गया हो. आपको उस जमीन की जानकारी के लिए लिए अंचल कार्यालय से संपर्क करना होगा.

प्रश्न 03 – यदि भुलेख उत्तराखंड और भू नक्शा उत्तराखंड से सम्बंधित समस्या हो तो कहाँ संपर्क करें?

आपको भूलेख भू नक्शा उत्तराखंड से सम्बंधित कोई भी समस्या हो तो आपने अंचल कार्यालय के राजस्व विभाग से संपर्क करें.

यह भी पढ़ें:-

झारखंड भूमि जानकारी
भूलेख उत्तर प्रदेश
मध्य प्रदेश भूलेख
भू अभिलेख बिहार

दोस्तों आपको यह भूलेख उत्तराखंड जानकारी पोस्ट कैसी लगी आप Comments करके जरुर बताएं. और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment