Bhu Naksha UP 2024 – उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन कैसे चेक करें?

Bhu Naksha UP 2024 – यदि आप ऑनलाइन भू नक्शा यूपी का देखना चाहते हैं. तो आप उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. राजस्व विभाग ने भू नक्शा उत्तर प्रदेश को देखने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया हैं. जिससे आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन भूलेख नक्शा यूपी को देख सकते हैं. और Bhunaksha UP से सम्बंधित दस्तावेज़ नकल की जाँच कर उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इस लेख में उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट से भू नक्शे को ऑनलाइन कैसे निकालते हैं? उसकी सभी जानकारी यहाँ स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं. इसलिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.

भूलेख नक्शा यूपी क्या हैं?

भुलेख भू नक्शा किसी जमीन के वास्तविक भौगोलिक स्थिति को दर्शाता हैं. उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद ने up bhulekh naksha को ऑनलाइन देखने के लिए एक पोर्टल जारी किया हैं. इस पोर्टल के द्वारा भू नक्शा यूपी को ऑनलाइन देख सकते हैं. और नक्शे से संबंधित दस्तावेज़ को डाउनलोड भी कर सकते हैं. 

Khasra Khatauni UP, Bhu Abhilekh Uttar Pradesh भूलेख उत्तर प्रदेश ऑनलाइन निकालें.

उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन कैसे चेक करें?

यहाँ पर आपको नीचे उत्तर प्रदेश भू नक्शा को ऑनलाइन कैसे निकालते हैं? उसकी सभी जानकारी पुरे विवरण के साथ स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं. जिससे आप उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट से आसानी से यूपी भू नक्शा को ऑनलाइन निकाल सकें.

Step 1 – उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट https://upbhunaksha.gov.in/ पर आपको सबसे पहले जाना होगा. इस लिंक पर क्लीक करके भी आप वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं.

Step 2 – जब आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब आपको अपने जिले का नाम, तहसील का नाम और अपने गांव का नाम को सेलेक्ट करना हैं.

Bhunaksha Uttar Pradesh

Step 3 – अब आपके सामने आपने जिस गांव को सेलेक्ट किया था. उसका नक्शा आपके सामने ओपन हो जाता हैं. इस भू नक्शे में आपको जो नम्बर दिखाई दे रहे हैं. वह खसरा नम्बर हैं. आपको अपने जमीन के खसरा नम्बर को देखकर उस नक्शे से सेलेक्ट करना हैं. सेलेक्ट करते ही उस जमीन की सभी डिटेल आपके सामने ओपन हो जाती हैं. जिसमे उस जमीन से संबंधित और भी अनेकों जानकारी आपको दिखाई देती हैं. जैसे – उस जमीन किसके नाम से हैं. उसका रकवा क्षेत्रफल कितना हैं. आसपास की जमीन किसकी हैं उसकी जानकारी इत्यादि.

Step 4 – आप भू नक्शा को डाउनलोड करना चाहते हैं. तो जो आपके सामने भू नक्शे का डिटेल open हुआ हैं. उसके नीचे “Map Report“ का विकल्प दिखाई देगा. आप इस भू नक्शे को डाउनलोड या प्रिंट आउट करना चाहते हैं. तो “Map Report” के आप्शन पर क्लिक करें.

Step 4 – आपको अब कैप्चा कोड को सही से भरकर “Show Report PDF” पर क्लिक करना हैं.

Step 5 – आपको इस भू नक्शे को डाउनलोड या प्रिंटआउट करने के लिए इस वेब पेज के राइट साइड में उपर कार्नर में प्रिंट और डाउनलोड करने के लिए आप्शन दिखाई देगा. जिसकी सहायता से आप उस नक्शे को डाउनलोड या प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.

Bhunaksha UP

उत्तर प्रदेश राज्य के उन जिलों का नाम जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध हैं.

आपको नीचे उत्तर प्रदेश के उन सभी जिलों का नाम दिया गया हैं. जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध हैं. लेकिन हो सकता हैं. किसी जिलें के कुछ जमीन का भू नक्शा को उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग ने अभी अपडेट नहीं किया हो. तब आपको Uttar Pradesh Bhu Naksha के लिए अपने तहसील के कार्यालय से संपर्क करना पड़ेगा. 

जिला नाम जिला नाम
Agra (आगरा) Bahraich (बहराइच)
Aligarh (अलीगढ़) Ballia (बलिया)
Ambedkar Nagar (अम्बेडकर नगर) Balrampur (बलरामपुर)
Amethi (अमेठी) Banda (बाँदा)
Amroha (अमरोहा) Bara Banki (बाराबंकी)
Auraiya (औरैया) Bareilly (बरेली)
Ayodhya (अयोध्या) Basti (बस्ती)
Azamgarh (आजमगढ़) Bijnor (बिजनौर)
Baghpat (बागपत) Budaun (बदायूँ)
Bulandshahar (बुलंदशहर) Gautam Buddha Nagar (गौतमबुद्ध नगर)
Chandauli (चंदौली) Ghaziabad (गाजियाबाद)
Chitrakoot (चित्रकूट) Ghazipur (ग़ाज़ीपुर)
Deoria (देवरिया) Gonda (गोंडा)
Etah (एटा) Gorakhpur (गोरखपुर)
Etawah (इटावा) Hamirpur (हमीरपुर)
Farrukhabad (फ़र्रूख़ाबाद) Hapur (हापुड़)
Fatehpur (फतेहपुर) Hardoi (हरदोई)
Firozabad (फ़िरोजाबाद) Hathras (हाथरस)
Jalaun (जालौन) Mirzapur (मिर्ज़ापुर)
Jaunpur (जौनपुर) Moradabad (मुरादाबाद)
Jhansi (झाँसी) Muzaffarnagar (मुजफ्फरनगर)
Kannauj (कन्नौज) Pilibhit (पीलीभीत)
Kanpur Dehat (कानपुर देहात) Pratapgarh (प्रतापगढ)
Kanpur Nagar (कानपुर नगर) Prayagraj (प्रयागराज)
Kasganj (कासगंज) Rae Bareli (रायबरेली)
Kaushambi (कौशाम्बी) Rampur (रामपुर)
Kheri (खेरी) Saharanpur (सहारनपुर)
Kushinagar (कुशीनगर) Sambhal (सम्भल)
Lalitpur (ललितपुर) Sant Kabir Nagar (संत कबीरनगर)
Lucknow (लखनऊ) Sant Ravidas Nagar (Bhadohi) (संत रविदास नगर)
Mahoba (महोबा) Shahjahanpur (शाहजहाँपुर)
Mahrajganj (महाराजगंज) Shamli (शामली)
Mainpuri (मैनपुरी) Shrawasti (श्रावस्ती)
Mathura (मथुरा) Siddharthnagar (सिद्धार्थनगर)
Mau (मऊ) Sitapur (सीतापुर)
Meerut (मेरठ) Sonbhadra (सोनभद्र)
Sultanpur (सुल्तानपुर) Varanasi (वाराणसी)
Unnao (उन्नाव)

आपने देखा होगा की उत्तरप्रदेश के भू नक्शे में कुछ अलग – अलग रंग दर्शाए गए हैं. इन सभी रंगों का उस नक्शे में एक अर्थ होता हैं. वह जमीन किस प्रकार की हैं वह रंग दर्शाता हैं. नीचे आपको नक्शे में दर्शये गए सभी रंगों के बारे में बताया गया हैं.

भूमि प्रकार और रंग भूमि की जानकारी और विशेषता
अन्य कृषि योग्य बंजर भूमि।
भूमि जो संक्रमणीय भूमिधरों के अधिकार में हो।
अकृषिक भूमि – जलमग्न भूमि ।
अकृषिक भूमि – स्थल, सड़कें, रेलवे,भवन और ऐसी दूसरी भूमियां जोअकृषित उपयोगों के काम में लायी जाती हो।
भूमि जो असंक्रमणीय भूमिधरो केअधिकार में हो।
कृषि योग्य भूमि – नई परती (परतीजदीद)
जो अन्य कारणों से अकृषित हो ।

यदि आपको भू नक्शा से सम्बंधित दस्तावेज़ में कोई समस्या हो तो आप नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है।

Developer Group (Email) [email protected]
Contact number 011-24360563, 011-24305221, 011-24305627
State Coordinators UP RAJESH KUMAR TRIPATHI
LUCKNOW ( STATE UNIT ), UP
[email protected]

जब भी हमलोगों को पहले के समय में जमीन की नक्शे की जरूरत पड़ती थी. तब हमलोगों को पटवारी, तहसील सरकारी बाबुओं का चक्कर लगाना पड़ता था. जिसमे पैसों के साथ समय भी बहुत लगता था. तब जाकर हमें भू नक्शा उत्तर प्रदेश का मिल पता था. 

लेकिन जब से उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग ने भू नक्शा को ऑनलाइन देखने के लिए वेबसाइट लंच कर दिया हैं. तब से Bhunaksha UP का हमलोग अपने कम्पूटर या मोबाइल से अपने घर बैठे ही 4 से 5 मिनट में ऑनलाइन निकाल सकते हैं. 

आज भी बहुत लोगों को यह मालूम नहीं हैं. की भू नक्शा उत्तर प्रदेश का ऑनलाइन कैसे निकालते हैं. और वह जानकारी के अभाव में भू नक्शा निकालने के लिए पटवारी, तहसील का चक्कर लगाते हैं. और उनको अनेक प्रकार की समस्या को झेलना पड़ता हैं.

अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य में जमीन की खरीद बेच करते हैं. तो आपको एक बार अवश्य उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर bhu naksha uttar pradesh की ऑनलाइन जाँच कर लेनी चाहिए. आपको इससे जमीन का रकवा, क्षेत्रफल वह जमीन किसके नाम पर हैं. उस जमीन के आसपास किसकी जमीन हैं. उनका नाम क्या हैं. उस जमीन की किस्म क्या हैं. इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाती हैं.

उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग ने जब से up bhu naksha को देखने के लिए वेबसाइट लंच किया हैं. तब से उत्तर प्रदेश राज्य में जो जमीन के खरीद बेच में जो भ्रष्टाचार धोखाधड़ी होती थी. उसमे बहुत ही कमी आई हैं.

Bhu Naksha UP (FAQ)

प्रश्न 01 – यूपी भू नक्शा को ऑनलाइन कैसे निकालें?

आपको भू नक्शा उत्तर प्रदेश को ऑनलाइन निकालने के लिए उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट https://upbhunaksha.gov.in/ पर जाना होगा. इस वेबसाइट पर आपसे कुछ जानकारी को सेलेक्ट करने के लिए कहा जाता हैं. उसके बाद भू नक्शा आपके सामने होता हैं. जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं.

प्रश्न 02 – भू नक्शा उत्तर प्रदेश को ऑनलाइन निकालने के लिए जमीन का कौन सा दस्तावेज़ चाहिए?

आपको भू नक्शा ऑनलाइन निकालने के लिए आपको केवल आपके जमीन का खसरा नम्बर पता होना चाहिए. यह खसरा नम्बर आपको उस जमीन के दस्तावेज़ पर मील जायगा. जिसकी मदद से आप उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से आपने घर बैठे ही किसी भी जमीन का भू नक्शा को निकाल सकते हैं.

प्रश्न 03 – क्या उत्तर प्रदेश के सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध हैं?

हाँ उत्तर प्रदेश के सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध हैं. हो सकता हैं. कुछ तकनीकी खराबी या कुछ जमीन के नक्शे को अभी अपडेट नहीं किया गया हैं. तब आपको भू नक्शा के लिए अपने तहसील कार्यालय से संपर्क करना पड़ेगा.

प्रश्न 04 – भू नक्शा यूपी में त्रुटी के लिए कहाँ संपर्क करें?

आपके प्लाट, खेत और जमीन के नक्शे में त्रुटी हो तो आपको अपने तहसील कार्यालय से संपर्क करना होगा. जहाँ पर आपके समस्याओं का समाधान हो जायगा.

प्रश्न 05 – भू नक्शा उत्तर प्रदेश के वेबसाइट से कौन – कौन सी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं?

उत्तर प्रदेश राजस्व के अधिकारिक वेबसाइट से अनेकों प्रकार की जानकारी जमीन के बारे में प्राप्त की जा सकती हैं. जैसे उस जमीन का असली मालिक का नाम क्या हैं. उसका रकवा क्षेत्रफल कितना हैं. उसके आसपास किन लोगों की जमीन हैं. वह जमीन किस प्रकार यही उसका किस्म क्या हैं इत्यादि.

Conclusion

इस लेख में आपको विस्तारपूर्वक Bhunaksha Uttar Pradesh का उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग की वेबसाइट से कैसे निकालते हैं. उसकी सभी जानकारी स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं. जिसमे आप आसानी से अपने घर बैठे ही किसी भी जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन निकाल सकते हैं. Bhu Naksha UP का निकालने के लिए आपको सिर्फ अपने जमीन का खसरा नम्बर पता होना चाहिए. इसकी मदद से आप उत्तर प्रदेश के किसी भी जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन निकाल सकते हैं. उस जमीन से संबंधित और भी जानकारी यहाँ पर दी गई होती हैं.

यह भी पढ़ें:-

भूलेख उत्तर प्रदेश
भू अभिलेख बिहार
भूलेख हिमाचल प्रदेश
भूलेख उत्तराखंड

दोस्तों आपको यह भू नक्शा उत्तर प्रदेश जानकारी पोस्ट कैसी लगी आप Comments करके जरुर बताएं. और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment