Bhunaksha Cg 2024 – भू नक्शा छत्तीसगढ़ विवरण ऑनलाइन देखें

Bhunaksha Cg 2024 – यदि आप छत्तीसगढ़ भू नक्शा की जाँच ऑनलाइन करना चाहते हैं. छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग ने Cg Bhunaksha को देखने के लिए अब एक ऑनलाइन पोर्टल लंच किया हैं. इस वेबसाइट की मदद से आप भू नक़्शे को अब अपने घर बैठे ही ऑनलाइन देख सकते हैं. और भू नक्शा छत्तीसगढ़ से संबंधित सभी दस्तावेज़ की जाँच कर सकते हैं. नक्शे नकल को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट से छत्तीसगढ़ भू नक्शा को ऑनलाइन कैसे निकालते हैं? इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं. जिससे आप अपने घर बैठे ही आसानी से ऑनलाइन निकाल सकें. इस लिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.

जब आप छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट से Bhunaksha Cg की ऑनलाइन जाँच करते हैं. तब आपको और भी डिटेल उस जमीन का मील जाता हैं. जैसे – उस जमीन के आसपास किसकी जमीन हैं. जमीन का प्रकार किस्म क्या हैं. जमीन का असली मालिक कौन हैं. उसका क्षेत्रफल रकवा कितना हैं.

छत्तीसगढ़ भूलेख की जानकारी ऑनलाइन कैसे निकालें?

भू नक्शा छत्तीसगढ़ विवरण ऑनलाइन देखें

यहाँ पर आपको नीचे छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से भू नक्शे की ऑनलाइन जाँच और उसे डाउनलोड कैसे करते हैं? उसकी पूरी जानकारी दी गई हैं. जिससे आप Bhu Naksha CG को ऑनलाइन अपने घर बैठे ही निकाल सकें.

Step 1 – ऑनलाइन भू नक्शा देखने के लिए आपको सबसे पहले छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://bhunaksha.cg.nic.in/ पर जाना होगा. 

Step 2 – जब वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब यहाँ पर आपको अपने जिले का नाम फिर तहसील और गांव का नाम को सेलेक्ट करना पड़ता हैं.

Bhu Naksha Chhattisgarh

Step 3 – आप जैसे ही अपने गांव के नाम को सेलेक्ट करते हैं. आपके सामने उस गांव का भू नक्शा दिखाई देता हैं. यहाँ पर आपको आपके जमीन का खसरा नम्बर को सेलेक्ट इस नक्शें में करना हैं. या आप सर्च बॉक्स में भी खसरे नम्बर को डालकर सर्च कर सकते हैं.

Bhunaksha CG

Step 4 – आप जैसे ही अपने जमीन का खसरा नम्बर को सेलेक्ट करते हैं. उस जमीन का भू नक्शा और सभी डिटेल आपके सामने ओपन हो जाता हैं. आप इसे अच्छी तरह से जाँच कर लें. आपको निचे Report आप्शन में “खसरा नक्शा” दिखाई देगा उस पर क्लिक करना हैं.

CG Bhu Naksha

Step 5 – आप जब “खसरा नक्शा” के विकल्प का चुनाव करते हैं. तब आपके सामने एक नई पेज ओपन हो जाती हैं. जहा पर भू नक्शा पूरी तरह से दिखाई देता हैं. और उस भू नक़्शे का सभी विवरण दिखाई देता हैं. आप इसे अच्छी तरह से जाँच कर लें.

Chhattisgarh Bhu Naksha

Step 6 – किसी भी खेत, प्लाट या जमीन की भू नक्शा की जरुरत हमेशा सरकारी कामों में पड़ती हैं. इसलिए इसको आप डाउनलोड या इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं. इस पेज पर आपको उपर राईट साइड कार्नर में भू नक्शा को डाउनलोड और प्रिंटआउट करने का आप्शन दिखाई देता हैं. आप उस पर क्लिक करके प्रिंट या उस नक़्शे को डाउनलोड कर सकते हैं. निचे image में भी इसको दर्शाया गया हैं.

Bhu Naksha CG

Bhunaksha CG Mobile Apps

छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग ने ऑनलाइन छत्तीसगढ़ भू नक्शा को देखने के लिए एक मोबाइल एप्स भी लंच किया हैं. इस एप्स को आप अपने मोबाइल में इंस्टाल करके भी भू नक्शा छत्तीसगढ़ का देख सकते हैं. यह एप्स आपको गूगल प्ले स्टोर में मिल जायगा. जहाँ से आप इसे डाउनलोड करके उसे इंस्टाल कर सकते हैं. और जो स्टेप्स सीजी भू नक्शा को देखने के लिए उपर बताए गए हैं. ठीक वैसी ही प्रक्रिया यहाँ भी फ्लो करना हैं.

छत्तीसगढ़ राज्य के उन जिलों का नाम जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध हैं.

आपको नीचे छत्तीसगढ़ के उन जिलों के नाम दिया गया हैं. जिनका Bhunaksha Chhattisgarh के ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. 

Balod (बालोद) Baloda Bazar (बलोदा बाजार) Balrampur (बलरामपुर)
Bastar (बस्तर) Bemetara (बेमेतरा) Bijapur (बीजापुर)
Bilaspur (बिलासपुर) Dantewada (दन्तेवाड़ा) Dhamtari (धमतरी)
Durg (दुर्ग) Gariaband (गरियाबंद) Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)
Jashpur (जशपुर) Kabirdham (कबीरधाम) Kanker (कांकेर)
Kondagaon (कोण्डागांव) Korba (कोरबा) Koriya (कोरिया)
Mahasamund (महासमुन्द) Mungeli (मुंगेली) Narayanpur (नारायणपुर)
Raigarh (रायगढ़) Raipur (रायपुर) Rajnandgaon (राजनांदगांव)
Sukma (सुकमा) Surajpur (सूरजपुर) Surguja (सुरगुजा)

किसी भी खेत, प्लाट और जमीन का भू नक्शा एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ होता हैं. पहले के समय में हमलोगों को भू नक्शा छत्तीसगढ़ की जरूरत पड़ती थी. तो हमलोगों को तहसील, पटवारी, और सरकारी बाबुओं का चक्कर लगाना पड़ता था. जिसमे टाइम के साथ पैसों की भी बर्बादी होती थी. और भी अनेकों प्रकार की परेशानीयों को झेलना पड़ता था. तब कहीं जाकर हमें Chhattisgarh Bhu Naksha मील पता था.

छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग ने जब से भू नक़्शे को देखने के लिए वेबसाइट लंच किया हैं. तब से भू नक्शे की जानकारी प्राप्त करना हमलोगों के लिए बहुत ही आसान हो गया हैं. इस समय हमलोगों bhunaksha chhattisgarh की जानकारी को अपने घर बैठे ही आसानी से मात्र 4 से 5 मिनट में अपने मोबाइल या कम्पूटर से प्राप्त कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ राज्य में यदि आप जमीन का खरीद बेच करते हैं. तब आपको एक बार छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उस जमीन का भू नक्शा की जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए. जिससे आपको यह पता चल जाता हैं की उस जमीन का क्षेत्रफल कितना हैं. उसका असली मालिक कौन हैं. उस जमीन का प्रकार किस्म कौन सी हैं. आसपास किसकी जमीन हैं.

जब से छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग ने नक्शे को देखने के लिए वेबपोर्टल शुरू किया हैं. तब से छत्तीसगढ़ राज्य में जमीन के खरीद बेच में जो भ्रष्टाचार होता था. उसमे बहुत ही कमी आई हैं.

Bhu Naksha CG (FAQ)

प्रश्न 01 – छत्तीसगढ़ भू नक्शा को ऑनलाइन कैसे देखें?

आपको छत्तीसगढ़ भू नक्शे को देखने के लिए छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. जहाँ पर आपको अपने जिलें, तहसील, गांव और खसरा नम्बर को सेलेक्ट करके आप अपने छत्तीसगढ़ भू नक्शा को देख सकते हैं. आपको आपके जमीन का खसरा नम्बर पता होना चाहिए.

प्रश्न 02 – छत्तीसगढ़ भू नक्शा को कैसे डाउनलोड करें?

आप छत्तीसगढ़ भू नक्शा को छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट https://bhunaksha.cg.nic.in/ पर जाकर अपने जिलें, तहसील, गांव और खसरा नम्बर को सेल्क्ट करने के बाद वहीँ पर आपको डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाता हैं. जिसकी मदद से आप अपनी सुविधानुसार डाउनलोड आसानी से कर सकते हैं.

प्रश्न 03 – क्या भू नक़्शे को देखने के लिए कोई मोबाइल एप्स भी हैं?

हाँ भू नक़्शे को देखने के लिए छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग ने एक मोबाइल एप्स भी लंच किया हैं. जिसे आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके CG Bhu Naksha को देख सकते हैं. यह मोबाइल एप्स आपको गूगल प्ले स्टोर में मिल जायगा.

प्रश्न 04 – छत्तीसगढ़ भू नक्शा को देखने के लिए किस डिटेल की जरूरत पड़ती हैं?

आपको अपने जमीन का खसरा नम्बर पता होना चाहिए. CG Bhunaksha को देखने के लिए यह खसरा नम्बर आपको जमीन के दस्तावेज़ पर मिल जायगा.

प्रश्न 05 – छत्तीसगढ़ भू नक्शा में यदि कोई त्रुटी हो तो उसके समाधान के लिए क्या करें?

यदि आपके जमीन के भू नक्शें में कोई त्रुटी हो तो आपको इसके समाधान के लिए अपने तहसील कार्यालय से संपर्क करना पड़ेगा. वहां पर Chhattisgarh Bhu Naksha से संबंधित सभी समस्या का समाधान हो जायगा.

सारांश

आपको इस लेख में छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग की वेबसाइट से भू नक़्शे को कैसे निकालते हैं. उसकी जानकारी स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं. इस लेख की मदद से आप अपने घर बैठे ही CG Bhunaksha की जानकारी ऑनलाइन निकाल सकें. और CG Bhu Naksha दस्तावेज़ से संबंधित जाँच कर सके. आपको भू नक्शा छत्तीसगढ़ का निकालने के लिए सिर्फ आपको अपने जिला, तहसील, गांव और खसरा नम्बर को सेलेक्ट करना होता हैं. और सभी जानकारी आपके सामने होती हैं. खसरा नम्बर आपके जमीन के दस्तावेज़ पर मिल जायगा.

यह भी पढ़ें:-

छत्तीसगढ़ भूलेख
भू अभिलेख बिहार
भूलेख हिमाचल प्रदेश
भूलेख उत्तराखंड

आपको यह भू नक्शा छत्तीसगढ़ पोस्ट कैसी लगी आप Comments करके जरुर बताएं. और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment