Assam Bhu Naksha 2024 : भू नक्शा असम ऑनलाइन कैसे निकाले?

Assam Bhu Naksha 2024 : आप किसी जमीन के भू नक्शा असम राज्य को डाउनलोड करना चाहते हैं. तो आप सही जगह पर हैं. क्योकि अब असम राजस्व विभाग पूरी तरह से डिजिटल हो चूका हैं. और भू नक्शा असम 2024 को देखने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया हैं. अब कोई भी इस पोर्टल की मदद से जमीन भू नक्शा को चेक एवं डाउनलोड कर सकता हैं. अब आप नक्शे से संबंधित सभी दस्तावेज़ की जाँच ऑनलाइन कर सकते हैं. आपको सरकारी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना हैं. आप अपने घर बैठे ही अपने कम्पूटर या मोबाइल से मात्र 4 से 5 मिनट में Assam Bhu Naksha Map के दस्तावेज़ की ऑनलाइन जाँच कर सकते हैं. उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

असम राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट से bhu naksha assam download कैसे निकालते हैं. इसकी सभी जानकारी पुरे विवरण के साथ निचे दी गई हैं. जिससे आप अपने घर बैठे ही भू नक्शे को ऑनलाइन निकाल सके. इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.

आप जब भू नक्शा असम का ऑनलाइन जाँच करते हैं. तब आपको और भी अनेकों जानकारी उस जमीन के बारे में राजस्व विभाग के वेबसाइट पर मिल जाता हैं. जैसे उस जमीन का क्षेत्रफल कितना हैं. उसका असली मालिक कौन हैं. उस का प्रकार क्या हैं. आसपास किसकी जमीन हैं. इत्यादि.

Assam Bhu Naksha

भू नक्शा असम ऑनलाइन कैसे निकाले?

भू नक्शा असम Revenue & District Management Department Assam के ऑफिसियल वेबसाइट ILRMS पर उपलब्ध हैं. लेकिन वर्तमान में Bhu Naksha Assam के सेक्शन को इस वेबसाइट पर किसी कारण से डिसेबल कर दिया गया हैं. Assam Bhu Naksha Map को ऑनलाइन देखने के लिए कब से सुविधा शुरू की जाएगी इसकी कोई भी सुचना वेबसाइट पर दी गई हैं.

हो सकता हैं की असम राजस्व विभाग भू नक्शा असम के दस्तावेज़ को अपलोड कर रही हो. इस वेबसाइट में कुछ तकनीकी समस्या हो गई हो जिसके चलते न्यू वेबसाइट बनाई जा रही हो.

जैसे ही Revenue & District Management Department Assam कोई नई अपडेट लाती हैं. और assam bhunaksha online उपलब्ध होती हैं. हम इसकी जानकारी को अपडेट करेंगें. जब तक ऑनलाइन भू नक्शा असम की सुविधा शुरू नहीं हो जाती हैं. तब हम लोग ऑफलाइन ही भू नक्शा की जानकारी को राजस्व विभाग के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं.

ऑफलाइन भू नक्शा असम कैसे प्राप्त करें?

यदि वर्तमान में bhu naksha assam download की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं. तो इसका मतलब यह नहीं की आपको भू नक्शा असम का नहीं मिल पाएगा. आप असम राजस्व विभाग के कार्यालय से संपर्क करके अपने जमीन, खेत का भू नक्शा की कोपी को प्राप्त कर सकते हैं.

  • आपको भू नक्शा के लिए राजस्व कार्यालय जाना पड़ेगा.
  • राजस्व कार्यालय को भू नक्शा के लिए एक आवेदन पत्र देना पड़ेगा.
  • आपको जिस भूमि, खेत जमीन का नक्शा चाहिए उसके dag / patta number को आवेदन पत्र में दर्शाना पड़ेगा.
  • फिर इस कार्य से सम्बंधित कर्मचारी के पास आवेदन पत्र को जमा करना पड़ेगा.
  • आपको कार्यालय द्वारा एक निर्धारित अवधि के अन्दर नक्शा की कोपी को दे दिया जाता हैं.

Assam Bhu Naksha (FAQ)

प्रश्न 01 – भू नक्शा असम से संबंधित समस्या के लिए क्या करें?

अगर भू नक्शे से संबंधित कोई समस्या हो तो आप तहसील कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. यहाँ पर भू नक्शा में हुई त्रुटी का निदान हो जायगा.

प्रश्न 02 – ऑफलाइन भू नक्शा असम कैसे प्राप्त करें?

यदि वर्तमान में bhu naksha assam download की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं. तो इसका मतलब यह नहीं की आपको भू नक्शा असम का नहीं मिल पाएगा. आप असम राजस्व विभाग के कार्यालय से संपर्क करके अपने जमीन, खेत का भू नक्शा की कोपी को प्राप्त कर सकते हैं.

Leave a Comment