Bhunaksha HP 2024 – हिमाचल प्रदेश भू नक्शा कैसे चेक करें?

Bhunaksha HP 2024 – यदि आप हिमाचल प्रदेश भू नक्शा को ऑनलाइन देखना चाहते हैं. तो अब हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग पूरी तरह डिजिटल हो चूका हैं. और Bhu Naksha HP की ऑनलाइन जाँच के लिए एक वेबसाइट शुरू किया हैं. आप इस वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन अपने घर बैठे ही HP Bhunaksha के सभी दस्तावेज़ की जाँच 4 से 5 मिनट में कर सकते हैं. एवं Bhunaksha Himachal से संबंधित दस्तावेज़ को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इस पोस्ट में आपको हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से Bhunaksha HP को कैसे निकालते हैं. उसकी पूरी जानकारी दी गई हैं. जिसकी सहायता से आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन भू नक्शा हिमाचल प्रदेश के दस्तावेज़ की जाँच कर सकते हैं. इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक जरुर पढ़े. जिससे आपको भू नक्शा निकालने ने कोई परेशानी नहीं हो.

Bhu Naksha HP

जब आप Bhunaksha Himachal को निकालने के लिए राजस्व विभाग की वेबसाइट पर जाते हैं. तब आपको उस वेबसाइट पर और भी उस प्लाट, खेत जमीन से संबंधित जानकारियां मील जाती हैं. जैसे उस जमीन के मालिक का नाम, उसका रकवा क्षेत्रफल कितना हैं. जमीन का किस्म क्या हैं. उस जमीन के आसपास किसकी जमीन हैं उनका नाम इत्यादि.

HP Bhulekh की जानकारी ऑनलाइन कैसे निकालें?

हिमाचल प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन चेक कैसे करें?

आपको यहाँ पर हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट से Bhunaksha HP को ऑनलाइन कैसे निकालते हैं. उसकी सभी जानकारी पुरे विवरण के साथ स्टेप बाई स्टेप दिया गया हैं. जिससे आप आसानी से से बिना किसी परेशानी के Bhu Naksha HP को ऑनलाइन निकाल सके.

Step 1 – सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश के राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://bhunakshahp.nic.in/ पर जाना होगा. 

Step 2 – जब ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब आपके सामने जो पेज ओपन हुआ हैं. याह पर अपना जिले के नाम, फिर तहसील और गांव को सेलेक्ट करना हैं.

Bhu Naksha HP

Step 3 – आप जैसे ही अपने गांव के नाम का चुनाव करते हैं. आपके सामने उस गांव का भू नक्शा ओपन हो जाता हैं. इस भू नक्शा में से आपको अपना खसरा संख्या का चुनाव करना हैं. या आप आपने खसरे नम्बर को उपर सर्च बॉक्स में भरकर सर्च भी कर सकते हैं.

भू नक्शा हिमाचल प्रदेश

Step 4 – खसरे नम्बर को सेलेक्ट करते ही आपको बाएं साइड में उस खसरे नम्बर से संबंधित सभी डिटेल ओपन हो जाती हैं. इसकी सही से जाँच कर लें. फिर आपको “Map Report” के विकल्प पर क्लिक करना हैं.

Bhu Naksha Himachal Pradesh

Step 5 – Map Report पर क्लिक करते ही आपके सामने जमीन का भू नक्शा ओपन हो जाता हैं. उसमे उस जमीन का भूमि के नक्शा का सभी विवरण दिया होता हैं. आप इसको अच्छी से जाँच कर लें.

HP Bhunaksha

Step 6 – इस भू नक्शे को डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं. इसके लिए आपने जो वेब ब्राउजर ओपन किया हैं. उसके मेनू में जाकर वहा पर print और download का आप्शन दिखाई देगा. जिसकी मदद से आप अपने भू नक्शे को print या download कर सकते हैं.

HP Bhulekh Naksha

हिमाचल प्रदेश के उन जिलों का नाम जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध हैं.

आपको यहाँ पर नीचे हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जिन जिलों का नाम उपलब्ध हैं. उन सभी जिलों का नाम नीचे दिया गया हैं.

  1. Bilaspur
  2. Chamba
  3. Hamirpur
  4. Kangra
  5. Kinnaur
  6. Kullu
  7. Lahaul
  8. Mandi
  9. Shimla
  10. Sirmaur
  11. Solan
  12. Una

एक समय था जब हमलोगों को पहले Bhunaksha HP की जरूरत पड़ती थी. तब हमलोगों को पटवारी, तहसील और सरकारी बाबुओं का चक्कर लगाना पड़ता था. जिसमे काफी समय तो लगता ही था. साथ में पैसों की भी बर्बादी होती थी. और अनके प्रकार की परेशानी भी उठानी पड़ती थी. तब जाकर हमलोगों को Bhunaksha Himachal का मिल पता था.

लेकिन जब से हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग ने भू नक्शा हिमाचल प्रदेश का देखने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट शुरू किया हैं. तब से हिमाचल प्रदेश के किसी भी प्लाट, खेत जमीन का भू नक्शा को ऑनलाइन जाँच करना बिल्कुल ही आसान हो गया हैं. इस समय तो हमलोग राजस्व विभाग की ओफिसिअल वेबसाइट से हिमाचल के किसी भी जमीन का भू नक्शें को अपने घर बैठे ही ऑनलाइन निकाल सकते हैं. और भू नक्शे से संबंधित दस्तावेज़ की जाँच कर सकते हैं. एवं Bhunaksha Himachal को डाउनलोड या प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

आप यदि हिमाचल प्रदेश राज्य में जमीन की खरीद बेच करते हैं. तो आपको एक बार अवश्य हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर उस जमीन के भू नक़्शे दस्तावेज़ की ऑनलाइन जाँच कर लेनी चाहिए. इससे आपको उस जमीन के बारे में अनेकों जानकारी मिल जाती हैं. जैसे उस जमीन के मालिक कौन हैं. उसका रकवा क्षेत्रफल कितना हैं. जमीन का प्रकार किस्म क्या हैं. आसपास किसकी जमीन हैं. खता संख्या कितना हैं. इत्यादि.

जब से हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग ने Bhu Naksha HP को देखने के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया हैं. तब से जो हिमाचल प्रदेश राज्य में जो जमीन के खरीद बेच में भ्रष्टाचार धोखाधड़ी होती थी. उसमे काफी कमी आई हैं.

Bhunaksha HP (FAQ)

प्रश्न 01 – हिमाचल के जमीन के भू नक़्शे को कैसे देखें?

इस समय हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग ने Bhu Naksha HP को ऑनलाइन देखने के लिए एक वेबसाइट https://bhunakshahp.nic.in/ शुरू किया हैं. जिसकी मदद से अब आप अपने घर बैठे हिमाचल प्रदेश भू नक्शा को ऑनलाइन देख सकते हैं. और भू नक़्शे से संबंधित दस्तावेज़ को डाउनलोड कर सकते हैं.

प्रश्न 02 – भू नक्शा हिमाचल प्रदेश को ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?

हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आपको कुछ प्रक्रिया को फ्लो करना पड़ता हैं. और आप इस वेबसाइट https://bhunakshahp.nic.in/ से आसानी से अपने घर बैठे ही ऑनलाइन भू नक्शा को डाउनलोड कर सकते हैं.

प्रश्न 03 – ऑनलाइन भू नक्शा एचपी की जाँच के लिए क्या डिटेल चाहिए?

ऑनलाइन भू नक्शा एचपी की जाँच करने के लिए आपको सिर्फ आपके अपने उस जमीन का खसरा संख्या पता होना चाहिए. जो जमीन के दस्तावेज़ कागज पर मिल जायगा.

प्रश्न 04 – हिमाचल प्रदेश के भू नक्शा में यदि कोई त्रुटी हो तो कहाँ जाएँ?

यदि आपके प्लाट, खेत, जमीन के भू नक्शा में अगर कोई त्रुटी हो तो आपको अपने तहसील कार्यालय से सम्पर्क करना होगा. जहाँ पर आपको HP Bhunaksha से संबंधित सभी समस्याओं का निदान हो जायगा.

प्रश्न 05 – हिमाचल प्रदेश का ऑनलाइन भू नक्शा नहीं दिख रहा हैं क्या करें?

अगर हिमाचल का भू नक्शा आपको ऑनलाइन नहीं दिखा रहा हैं. तो हो सकता हैं. आप जिस जमीन के भू नक्शे को ऑनलाइन देखना चाहते हैं. उसको अभी हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग ने अपडेटेड नहीं किया हो. या यह भी हो सकता हैं. की वेबसाइट में कुछ टेक्निकल प्रोब्लम हो जिसके चलते आपके जमीन का भू नक्शा नहीं दिखाई दे रहा हो.

सारांश

इस पोस्ट में आपको हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट से Bhu Naksha HP का कैसे निकालते हैं. उसके बारे में सभी जानकारी दी गई हैं. जिसकी मदद से आप स्वयं अपने घर बैठे ही Bhu Naksha Himachal Pradesh को ऑनलाइन निकाल सकते हैं. और भू नक़्शे हिमाचल प्रदेश के दस्तावेज़ से संबंधित जानकारी की जाँच कर सकते हैं. और सभी दस्तावेज़ को ऑनलाइन प्रिंट और डाउनलोड भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:-

झारखंड भूमि जानकारी
भूलेख महाराष्ट्र
भू नक्शा महाराष्ट्र
भूलेख हिमाचल प्रदेश

दोस्तों आपको यह भू नक्शा हिमाचल प्रदेश पोस्ट कैसी लगी आप Comments करके जरुर बताएं. और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment