उत्तरप्रदेश में जमीन का सरकारी रेट कैसे पता करें?

How to Check Circle Rate in UP : यदि आप उत्तरप्रदेश राज्य में कहीं भी जमीन खरीदना चाहते हैं. तो आपको अच्छी तरह से यह पता होना चाहिए, की उस जमीन का सरकारी रेट क्या हैं. क्योंकि जमीन के मार्किट रेट और सरकारी रेट में काफी अंतर होता हैं. आप कही भी जमीन खरीदते हैं. तो आपको उस जमीन के रजिस्ट्री के समय उस जमीन का जितना सरकारी रेट होता हैं. उसी के आधार पर आपको स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्री चार्ज देना पड़ता हैं. जमीन का मार्किट रेट क्या हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता हैं. इसलिए आपको किसी भी जमीन को खरीदते समय उस जमीन का सरकारी रेट पता होना चाहिए.

अभी भी बहुत लोगों को यह पता नहीं हैं. की Jamin ka Sarkari Rate UP का ऑनलाइन कैसे देखते हैं. इस पोस्ट में आपको उत्तरप्रदेश में जमीन का सरकारी रेट कैसे ऑनलाइन निकालते हैं. इसकी पूरी जानकारी दी गई हैं.

पहले हमलोगों को जमीन के सरकारी रेट किसी एरिया का क्या हैं. उसको पता करने के लिए राजस्व विभाग के ऑफिस में जाना पड़ता था. तब जाकर जमीन का सरकारी रेट क्या हैं. यह पता चलता था. लेकिन आज के समय में राजस्व विभाग ने सभी जमीन के सरकारी रेट क्या हैं. उसको ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया हैं. अब आप अपने घर बैठे ही किसी भी जमीन का रेट ऑनलाइन पता कर सकते हैं. इसकी जानकारी आपको स्टेप बाई स्टेप नीचे दी गई हैं.

How to Check Circle Rate in UP

Circle Rate in UP क्या हैं?

किसी भी जमीन का सरकारी रेट को Circle Rate कहते हैं. Circle Rate की सहायता से किसी भी जमीन का सरकारी रेट क्या हैं. सरकार उस जमीन का न्यूनतम मूल्य कितना निर्धारित की हैं. यह पता चलता हैं. जिसकी मदद से जमीन को खरीदते समय स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्री चार्ज कितना लगेगा. यह मालूम चल जाता हैं.

उत्तरप्रदेश में जमीन का सरकारी रेट कैसे पता करें?

Uttar Pradesh Government Land Valuation को पता करने के लिए आपको राजस्व निबंधन विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट igrsup.gov.in पर जाकर कुछ स्टेप्स को फ्लो करना होता हैं. तब जाकर आपको Jamin Ka Sarkari Rate Uttar Pradesh का पता चलता हैं. इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे दी गई हैं.

Step 1 – आपको Jamin ka Sarkari Rate UP को निकालने के लिए सबसे पहले उत्तरप्रदेश राज्य के राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://igrsup.gov.in/igrsup/getUploadedRateList पर जाना होगा.

Step 2 – जब वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. आपके सामने जो पेज ओपन होता हैं. यहाँ पर आपसे कुछ जानकारियाँ मांगी जाती हैं. यहाँ पर आपको अपना जनपद फिर उप निबंधक कार्यालय सेलेक्ट करके फिर नीचे वाले बाक्स में दिए गए केप्चा को भरकर “मुल्यांकन सूची देखें” बटन पर क्लिक करना हैं.

Jamin ka Sarkari Rate UP

Step 3 – अब आपके सामने मुल्यांकन सूची अपलोड विवरण दिखाई देगा. इसे देखने के लिए प्रति देखें के विकल्प पर क्लिक करें.

उत्तरप्रदेश में जमीन का सरकारी रेट कैसे पता करें

Step 4 – आप जैसे ही क्लीक करते हैं. आपके सामने मूल्यांकन सूची डाउनलोड हो जाती हैं. इसे आप ओपन करके मोहल्ले या राजस्व ग्राम के अनुसार जमीन की सरकारी रेट क्या हैं. इसे देख सकते हैं.

Circle Rate in UP

Step 5 – यदि आप पूर्व की मूल्यांकन सूची भी देखना चाहते हैं. जिसमे यह पता चल जाता हैं. की जमीन का मूल्यांकन कब से कब तक किया गया हैं. इसको देखने के लिए “पूर्व की मुल्यांकन सूची देखें” के विकल्प पर क्लिक करें. यहाँ पर आपको वर्ष के अनुसार मूल्यांकन सूची की लिस्ट दिया दिखाई देती हैं. आप जिसको देखना चाहते हैं. प्रति देखें के विकल्प पर क्लीक करके उसे देख सकते हैं.

Jamin ka Sarkari Rate

यहाँ उपर में आपको उत्तरप्रदेश राज्य के किसी जमीन का सरकारी रेट कैसे निकलता हैं. उसकी जानकारी दी गई हैं. आपको नीचे टेबल में अन्य राज्यों के जमीन के सरकारी रेट कैसे निकालते हैं. उसकी जानकारी राज्य वार दी गई हैं. आप लिंक पर क्लिक करके उस राज्य के जमीन के सरकारी रेट को कैसे निकालते हैं. यह पता कर सकते हैं.

राज्य का नाम जमीन का सरकारी रेट
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश) यहाँ क्लिक करें
Assam (असम) यहाँ क्लिक करें
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश) यहाँ क्लिक करें
Bihar (बिहार) यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली) यहाँ क्लिक करें
Gujarat (गुजरात) यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा) यहाँ क्लिक करें
Haryana (हरियाणा) यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश) यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड) यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल) यहाँ क्लिक करें
Karnataka (कर्नाटक) यहाँ क्लिक करें
Maharashtra (महाराष्ट्र) यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश) यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर) यहाँ क्लिक करें
Meghalaya (मेघालय) यहाँ क्लिक करें
Mizoram (मिजोरम) यहाँ क्लिक करें
Nagaland (नागालैंड) यहाँ क्लिक करें
Odisha (उड़ीसा) यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब) यहाँ क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान) यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम) यहाँ क्लिक करें
Tamil Nadu (तमिल नाडू) यहाँ क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना) यहाँ क्लिक करें
Tripura (त्रिपुरा) यहाँ क्लिक करें
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड) यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल) यहाँ क्लिक करें

FAQ

प्रश्न 01 – जमीन का सरकारी रेट क्या हैं?

जिस रेट पर किसी जमीन की खरीद-बेच होती हैं. जिसका मूल्य राज्य सरकार के राजस्व विभाग या स्थानीय विकाश प्रधिकरण द्वारा तय किया जाता हैं. यह मूल्य जमीन के बाजार मूल्य से लगभग कम ही होता हैं. इसी मूल्य पर जमीन का रजिस्ट्री कराते समय स्टाम्प ड्यूटी एवं अन्य टेक्स देना होता हैं. यह रेट एक ही गांव, शहर और जिला में अलग – अलग हो सकता हैं.

प्रश्न 02 – जमीन की रजिस्ट्री खर्च को कैसे पता करें?

जमीन का रजिस्ट्री खर्च उस जमीन के सरकारी रेट पर निर्धारित होता हैं. सरकारी रेट (Circle Rate) वह होता हैं. जो किसी जमीन का मूल्य सरकार यह स्थानीय विकाश प्रधिकरण द्वारा तय किया जाता हैं. आप ऑनलाइन किसी भी जमीन का (Circle Rate) सरकारी रेट पता कर सकते हैं.

प्रश्न 03 – सर्किल रेट की गणना किस आधार पर की जाती हैं?

सर्किल रेट की गणना राज्य सरकार द्वारा अलग – अलग अनेक कारको पर आधारित होता हैं. जैसे – सम्पति का उपयोग, जमीन का प्रकार, अनेक प्रकार की सुविधाएँ पर, रोड के प्रकार पर आधारित होती हैं. यह सभी राज्य सरकार के राजस्व या स्थानीय विकाश प्रधिकरण द्वारा निर्धारित होता हैं.

यह भी पढ़ें:-

खेत का खतौनी कैसे निकाले
Check Govt Rate of Land in Chhattisgarh
खसरा खतौनी नाम अनुसार ऑनलाइन छत्तीसगढ़
जमीन किसके नाम पर हैं कैसे पता करें

दोस्तों आपको यह Circle Rate in UP पोस्ट कैसी लगी आप Comments करके जरुर बताएं. और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment