खेत का खतौनी कैसे निकाले?

Khet ki Khatauni Kaise Nikale – छत्तीसगढ़ राज्य के किसी खेत का खतौनी कैसे निकालें? इसके बारे में पूरी जानकारी यहाँ इस पोस्ट में दी गई हैं. खतौनी किसी भी जमीन का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ होता हैं. यह रिकॉर्ड राजस्व विभाग के पास होता हैं. इसे ऑन्लाइन राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता हैं.

छत्तीसगढ़ राज्य में पहले के समय में जब किसी खेत की खतौनी की जानकारी चाहिए होती थी. तो इसे पता करने के लिए पटवारी और अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था. जिसमे समय के साथ पैसा की भी वर्वादी होती थी.

लेकिन आज के समय में आप अपने घर बैठे ही किसी भी Khet ki Khatauni का रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकते हैं. और अपने खेत की खतौनी से संबंधित दस्तावेज़ की जाँच कर सकते हैं. लेकिन आज भी बहुत से लोगों को यह पता नहीं हैं. की छत्तीसगढ़ राज्य के किसी खेत की खतौनी को ऑनलाइन कैसे निकालते हैं. और वह जानकारी के अभाव में अंचल/ तहसील और पटवारी का चक्कर लगाते हैं.

खेत का खतौनी कैसे निकाले, Khet ki Khatauni Kaise Nikale Chhattisgarh

Khet ki Khatauni Kaise Nikale

खतौनी क्या हैं?

खतौनी एक प्रकार का भूमि अभिलेख होता हैं. जिसमे किसी परिवार या व्यक्ति के स्वामित्व वाली सभी जमीनों का विवरण होता हैं. इसे किसी भी जमीन का एक कानूनी दस्तावेज़ माना जाता हैं. इसमें खसरा, नक्शा, किस्तबंदी का समावेश होता हैं. खतौनी किसी व्यक्ति के सभी खसरों की जानकारी देने वाला एक रजिस्टर होता हैं. जिसमे किसी व्यक्ति या परिवार के सभी खसरों के जमीनों को सूचीबद्ध किया जाता हैं. सामान्यत: एक व्यक्ति के एक ही खतौनी होती हैं.

दोस्तों आइए अब जानते हैं की छत्तीसगढ़ राज्य के अधिकारिक वेबसाइट से Khet ki Khatauni Kaise Nikale इसकी पूरी जानकारी यहाँ पर स्टेप बाई स्टेप नीचे दी गई हैं.

Step 1 – ऑनलाइन खेत का खतौनी देखने के लिए आपको सबसे पहले छत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://bhuiyan.cg.nic.in/ पर जाना होगा.

Step 2 – जब वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब आपको वेबसाइट पर बहुत सारे विकल्प दिखाई देता हैं. खेत के खतौनी देखने के लिए आपको Receive BI/PII का विकल्प दिखाई देगा. उसपर क्लिक करें.

Khasra Khatauni

Step 3 – अब यहाँ पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाती हैं. जैसे – अपने जिले का नाम, तहसील, रा.नि. ग्राम और ग्राम कोड को सेलेक्ट करें.

खसरा

Step 4 – यहाँ भी आपको अलग – अलग विकल्प दिखाई देगा. खेत की खतौनी देखने के लिए आपको खसरा वार विकल्प को चुनना होगा. उसके बाद अपने खेत के खसरा नम्बर/ संख्या को दर्ज करना होगा. उसके बाद देखें बटन पर क्लिक करें.

khet ki khatauni kaise dekhe

Step 5 – अब आपके सामने जो पेज ओपन हुआ हैं. यहाँ पर रिपोर्ट सेक्सन में डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी का आप्शन दिखाई देगा. इसके सामने जो डॉक्यूमेंट आईडी डी गई हैं. उसे सेलेक्ट करें.

khet ki khatauni kaise nikale

Step 6 – आप जब खतौनी की डॉक्यूमेंट आईडी को सेलेक्ट करते हैं. तब आपके सामने खेत की खतौनी का पूरा विवरण ओपन हो जाता हैं. जहाँ पर उस खेत से संबंधित सभी जानकारी मिल जाती हैं. आप इस तरह से खेत की खतौनी से संबंधित जानकारी की जाँच ऑनलाइन कर सकते हैं.

khet ki khatauni

Step 7 – आप अपने नाम से भी खसरा खतौनी के रिकॉर्ड की जाँच कर सकते हैं. इसके लिए आपको “नाम वार” का चुनाव करना होगा. फिर अपने नाम को सर्च बॉक्स में डालकर देखें बटन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद रिपोर्ट सेक्शन में जाकर आप अपना नाम देख सकते हैं.

State Name wise Khatauni Check.

यहाँ पर आपको नीचे अन्य राज्यों की खेत की खतौनी ऑनलाइन कैसे चेक करते हैं. उसकी पूरी जानकारी दी गई हैं. आप जिस राज्य की भूमि की जानकारी ऑनलाइन कैसे निकालते हैं. उस राज्य को सेलेक्ट करके पता कर सकते हैं.

State Name Khatauni Check
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश) Click here
Assam (असम) Click here
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश) Click here
Bihar (बिहार) Click here
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) Click here
Delhi (दिल्ली) Click here
Gujarat (गुजरात) Click here
Goa (गोवा) Click here
Haryana (हरियाणा) Click here
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश) Click here
Jharkhand (झारखंड) Click here
Kerla (केरल) Click here
Karnataka (कर्नाटक) Click here
Maharashtra (महाराष्ट्र) Click here
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश) Click here
Manipur (मणिपुर) Click here
Meghalaya (मेघालय) Click here
Mizoram (मिजोरम) Click here
Nagaland (नागालैंड) Click here
Odisha (उड़ीसा) Click here
Punjab (पंजाब) Click here
Rajasthan (राजस्थान) Click here
Sikkim (सिक्किम) Click here
Tamil Nadu (तमिल नाडू) Click here
Telangana (तेलंगाना) Click here
Tripura (त्रिपुरा) Click here
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) Click here
Uttrakhand (उत्तराखंड) Click here
West Bengal (पश्चिम बंगाल) Click here

यह भी पढ़ें:-

Gata Sankhya Se Khatauni Kaise Nikalte
Check Govt Rate of Land in Chhattisgarh
खसरा खतौनी नाम अनुसार ऑनलाइन छत्तीसगढ़
खसरा खतौनी में अपना नाम कैसे देखें

दोस्तों आपको यह Khet ki Khatauni Kaise Nikale Online पोस्ट कैसी लगी आप Comments करके जरुर बताएं. और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment