जमीन की मालियत क्या हैं? इसे कैसे पता करें

Jamin ki Maliyat Kaise Dekhe : इस पोस्ट में आपको जमीन की मालियत क्या हैं. इसको ऑनलाइन कैसे निकालते हैं. जब आप किसी भी जमीन को खरीदते हैं. या बेचते हैं. तब आपको उस जमीन का मालियत पता होना चाहिए. क्योंकि जब किसी भी जमीन की रजिस्ट्री होती हैं. तब मालियत के अनुसार ही आपको सभी शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैं. आप किसी भी जमीन का मालियत अपने घर बैठे ही ऑनलाइन पता कर सकते हैं. या आप रजिस्ट्री ऑफिस में जाकर भी पता कर सकते हैं.

Jamin ki Maliyat Kaise Dekhe

सभी राज्य के राजस्व विभाग ने भू-अभिलेख से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए एक पोर्टल बनाई हैं. जहाँ से आप अपने राज्य के किसी भी जमीन की जानकारी ऑनलाइन अपने घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन अभी भी बहुत लोग हैं. जिन्हें यह पता नहीं हैं. और वह इस सुविधा का लाभ से वंचित हैं. यहाँ पर आपको नीचे ऑनलाइन जमीन का मालियत कैसे निकालते हैं. उसकी जानकारी दी गई हैं.

मालियत क्या हैं?

मालियत शब्द अरबी भाषा का हैं. जिसका मतलब होता हैं. की किसी भी माल वस्तु का वास्तविक मूल्य, किमत, धन-दौलत, कीमती चीजे एवं मूल्यवान वस्तुए होती हैं. यहाँ पर इस शब्द का मतलब हैं. की आप जिस जमीन की खरीद-बेच कर रहें हैं. उसका वास्तविक मूल्य कितना हैं. जिसे सरकार द्वारा निरधारित किया गया हैं. क्योंकि इसी मूल्य पर सभी सरकारी शुल्क का भुगतान करना होता हैं.

जमीन का मालियत कैसे निकालें?

Step 1 – पहले बिहार राजस्व विभाग के ऑफिसियल Website http://bhumijankari.bihar.gov.in/BiharPortal/Home.aspx पर जाना होगा.

Step 2 – आपके सामने Website Open हो जाती हैं. तो आपको “View MVR” का आप्शन दिखाई देगा. सरकारी रेट (Circle Rate) जानने के लिए View MVR पर क्लिक करें. निचे आपको इमेज में दिया गया हैं.

Bihar Govt Land Rate

Step 3 – अब आपके सामने जो page खुला हैं. अब आपसे कुछ जानकारी को Select करने के लिए कहा जाता हैं. Registration Office, Circle Name, Thana Code और Land Type आपको सेलेक्ट करना होता हैं. निचे इमेज में दिया गया हैं.

Land Registry Charges in Bihar

Step 4 – आपके सामने जो आपने डिटेल सेलेक्ट किया हैं. उसके अनुसार Govt Rate of Land in Bihar का दिखाई देगा. यहाँ पर आपको अलग – अलग जमीन का रेट दिखाई देगा जो निम्न प्रकार हैं. Commerical N.H, Commerical Gramin Road, Residentaial Gramin Road, Commercial, Residential, Dhanhar इत्यादि.

Bihar Land Registration Charges

यहाँ उपर में आपको बिहार राज्य के किसी जमीन का मालियत कैसे निकालते हैं. उसकी जानकारी दी गई हैं. आपको नीचे टेबल में अन्य राज्य के मालियत कैसे निकालते हैं. उस राज्य के नाम के साथ उसका लिंक दिया गया हैं. लिंक पर क्लीक करके उस राज्य के मालियत को कैसे निकालते हैं यह पता कर सकते हैं.
राज्य का नाम जमीन की मालियत पता करे
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश) यहाँ क्लिक करें
Assam (असम) यहाँ क्लिक करें
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश) यहाँ क्लिक करें
Bihar (बिहार) यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली) यहाँ क्लिक करें
Gujarat (गुजरात) यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा) यहाँ क्लिक करें
Haryana (हरियाणा) यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश) यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड) यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल) यहाँ क्लिक करें
Karnataka (कर्नाटक) यहाँ क्लिक करें
Maharashtra (महाराष्ट्र) यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश) यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर) यहाँ क्लिक करें
Meghalaya (मेघालय) यहाँ क्लिक करें
Mizoram (मिजोरम) यहाँ क्लिक करें
Nagaland (नागालैंड) यहाँ क्लिक करें
Odisha (उड़ीसा) यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब) यहाँ क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान) यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम) यहाँ क्लिक करें
Tamil Nadu (तमिल नाडू) यहाँ क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना) यहाँ क्लिक करें
Tripura (त्रिपुरा) यहाँ क्लिक करें
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड) यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल) यहाँ क्लिक करें

सारांश

दोस्तों इस पोस्ट में मालियत से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराई गई हैं. जो लोग किसी भी राज्य के जमीन की खरीद-बेच करते हैं. उनके लिए यह जानकारी बहुत ही उपयोगी हैं.

यह भी पढ़ें:-

Bihar Land Circle Rate Check
रजिस्ट्री कैसे होती है
Online Lagan Bihar
स्टाम्प शुल्क क्या है

दोस्तों आपको यह जमीन की मालियत क्या हैं पोस्ट कैसी लगी आप Comments करके जरुर बताएं. और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment